WhatsApp पर सबसे पहले मिलेंगे नए फीचर्स, ऐसे बनें बीटा टेस्टर (Whatsapp new updated 2018 for beta users )

WhatsApp पर सबसे पहले मिलेंगे नए फीचर्स, ऐसे बनें बीटा टेस्टर

 | Updated: 29 Oct 2018, 02:43 PM
navbharat times
नई दिल्ली 
WhatsApp में भी दूसरे ऐप्स की तरह ही नए फीचर्स सबसे पहले बीटा वर्ज़न में उपलब्ध कराए जाते हैं। लिमिटेड यूजर्स के लिए जारी कर कंपनी नए फीचर्स की टेस्टिंग करती है और इसके बाद इन्हें आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है। मुख्य ऐप में आने से पहले WhatsApp फीचर्स को इसके बीटा वर्ज़न पर हफ्तों तक टेस्ट किया जाता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने आम यूजर्स से पहले अपना नया Stickers फीचर्स बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया है। 
गौर करने वाली बात है कि कंपनिया किसी भी फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी करने से पहले उन्हें बीटा यूजर्स के लिए जारी करती हैं, ताकि किसी भी तरह की समस्या का पता लग सके। अगर आप भी वॉट्सऐप के नए फीचर्स को पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बीटा टेस्टर बन सकते हैं। हालांकि, बीटा टेस्टर बनने के बाद आपको बार-बार अपडेट मिलते रहते हैं। अगर आप बार-बार ऐप को अपडेट नहीं करना चाहते तो वॉट्सऐप के पब्लिक वर्ज़न का ही इस्तेमाल करें। लेकिन अगर आपके लिए नए फीचर्स जरूरी हैं तो आज हम आपको बताते हैं वॉट्सऐप बीटा टेस्टर बनने का पूरा तरीका:
navbharat timesवॉट्सऐप स्टेटस विडियो को यूं करें डाउनलोड

Google Play स्टोर के जरिए- 
गूगल प्ले स्टोर खोलें 
ऐप पेज पर वॉट्सऐप मेसेंजर सर्च करें 
अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां आपको नीचे की तरफ ‘Become a beta tester’ का विकल्प दिखेगा। 
‘I’m in’ ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद कन्फर्म करने के लिए ‘Join’ को प्रेस करें। 
अगले कुछ घंटों में आपको अपने स्मार्टफोन पर एक ऐप अपडेट मिलेगा। इसे डाउनलोड करने पर बीटा टेस्टर बन जाएंगे और आपको पब्लिक रोलआउट से पहले फीचर्स अपडेट मिलना शुरू हो जाएंगी। 

ब्राउज़र के जरिए 
अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन का ब्राउज़र खोलें। 
गूगल प्ले की वेबसाइट पर जाएं और वॉट्सऐप बीटा टेस्ट पेज खोलें। 
अपने स्मार्टफोन से लॉगइन किए गए अकाउंट की डिटेल डालकर, डेस्कटॉप पर साइन इन करें। 
‘Become a Tester’ बटन दबाएं। ऐसा करने से आप बीटा टेस्टर बन जाएंगे, लेकिन आपको ऐप का बीटा वर्ज़न डाउनलोड करना होगा। 
वॉट्सऐप का बीटा वर्ज़न डाउनलोड करने के लिए, अपने ऐंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएं। 
अब वॉट्सऐप सर्च करें। 
ऐप पेज पर जाकर, ‘WhatsApp Messenger (Beta)’ सिलेक्ट करें और डाउनलोड करें। 
अगले कुछ घंटों में आपको ऐप अपडेट मिलेगा। डाउनलोड करने पर आप वॉट्सऐप के बीटा वर्ज़न को इस्तेमाल कर पाएंगे। navbharat times



Source : 

https://m.navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/how-to-become-a-whatsapp-beta-tester/articleshow/66411432.cms

Post a Comment

0 Comments